Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज:मनेंद्रगढ़ को मिला सबसे ज्यादा बजट; जांजगीर-चांपा, कबीरधाम में 357.25 करोड़ की लागत से बनेंगे कॉलेज

छत्तीसगढ़ में तीन नए शासकीय मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। इनके निर्माण के लिए 1,077 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि “यह कदम प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”

मंत्री जायसवाल ने बताया विष्णुदेव साय की पहल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेज हो रहा है। ये तीन कॉलेज उसी का परिणाम हैं।

इन जगहों पर बनेंगे तीन नए कॉलेज

  • जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज – 357.25 करोड़ रुपए
  • कबीरधाम मेडिकल कॉलेज – 357.25 करोड़ रुपए
  • मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज – 362.57 करोड़ रुपए

सरकार का मानना है कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा विस्तार होगा। आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर भी खुलेंगे।

Advertisements
Advertisement