रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स, छत्तीसगढ़ शासन से मिली मंजूरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वर्गीय लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स को शासन ने मंजूरी दी है. स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और युवाओं के लिए मेडिकल शिक्षा की सुविधा के तहत यह कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसकी जानकारी दी.

स्टूडेंट्स का फायदा: श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि तीन नए कोर्स से छत्तीसगढ़ के युवाओं को लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ शासन के नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सीटों में बढ़ोतरी से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में ही पीजी कोर्स में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा.

न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि राज्य को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे: श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

ये तीन नए कोर्स: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में नए पीसी कोर्स के लिए इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. नए कोर्स में एमएस जनरल सर्जरी के लिए 7 सीट, एमडी पीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीट और एमडी जनरल मेडिसिन के लिए 5 सीटों की परमिशन दी गई है.

Advertisements
Advertisement