धार जिले के सादलपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। ग्राम भिड़ौदाखुर्द में कटिंग कटवाने गए ये तीनों लौटते समय रास्ते में तलाई पर नहाने के लिए रुके थे। पानी में नहाते-नहाते वे गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे।
घटना देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। शनिवार सुबह मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसे की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
तीनों रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के शवों की पहचान बिलोदाखुर्द निवासी कुंदन पिता किशोर (12), कान्हा पिता अर्जुन और अरविंद पिता रामा (23) के रूप में हुई है। तीनों रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के बताए जा रहे हैं।
सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि हादसे की जानकारी ग्रामीणों से मिली थी। लोग बच्चों को सीधे अस्पताल ले गए थे। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की जाएगी। वहीं जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर विजय मकवाना ने पुष्टि की कि तीनों मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे।