फतेहपुर जनपद में तीन लोगों को सर्प ने काटा: एक की मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत शनिवार को सांपों का कहर देखने का देखने को मिला.

Advertisement

आपको बता दें जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के सुकुई गांव निवासी गोवर्धन का पुत्र सचिन घर के बाहर खेल रहा था इस दौरान उसे जहरीले ने सांप ने काट लिया हालत गंभीर होती देख परिजन उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

Ads

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा परिजनों को रोकर रोकर बुरा हाल था. इसी तरह थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी जयकरन की पत्नी को जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसका उपचार अस्पताल पर चल रहा है चिकित्सकों के अनुसार हालत गंभीर बनी हुई है जनपद के अंतर्गत बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के धनवा खेड़ा गांव निवासी सोमवती पत्नी हीरालाल अपने खेतों की तरफ गई हुई थी इस दौरान उसे जहरीले कीड़े सांप ने काट उसकी हालत बिगड़ती देख पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले गए.  जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देख उसे सदर अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया.

फतेहपुर जनपद में शनिवार को अलग-अलग स्थान पर जहरीले सांप के काटने की घटना से लोग परेशान नजर आ रहे हैं जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में सांप काटने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements