रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां पिकअप और टीवीएस एक्सल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात को यह हादसा हुआ. यहां टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया, निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे. तीन ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे ही थे तभी सामने की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पिकअप रायगढ़ से सपनई की तरफ जा रहा था. इस हादसे के बाद पिकअप चालक मौके पर फरार हो गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है.