मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में लूट, झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के एक युवक और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख रुपए का सामान बरामद किया है.3 मोटरसाइकिलें, 2 मोबाइल, एक धारदार बका और एक कटर जब्त किया गया है.आरोपियों ने तिलवारा और संजीवनी नगर क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने 10 सितंबर को ब्लिंकिट के एक डिलीवरी बॉय से मोटरसाइकिल और मोबाइल छीना.उन्होंने धारदार हथियार दिखाकर पीड़ित को डराया.इसी तरह उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक और उसके साथी को कटर से घायल कर उनके मोबाइल छीन लिए.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.
पुलिस कप्तान के आदेश का पालन,
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना तिलवारा उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास के नेतृव में गठित टीम द्वारा मोटर सायकिल एवं मोबाईल चुराने/छीनने वाले युवक एवं विधि विवादित बालको को पकडा जाकर 3 मोटर सायकल, 2 एन्ड्रायड मोबाईल, धारदार 1 बका, 1 कटर कुल कीमती 4लाख रुपये रूपये का जप्त किया गया है.
लुट और चोरी की घटना,
घटना विवरण (01 )- थाना तिलवारा में प्रशांत पटेल उम्र 20 वर्ष निवसी समनापुर नरसिंहपुर हाल निवासी चंदन कालोनी धनवंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ब्लिंकिट कम्पनी में डिलेवरी ब्वाय का काम करता है.दिनॉक 9-9-25 को 11-15 बजे मोटर सायकिल एमपी 49 एमआर 5206 से शास्त्रीनगर के आगे भैरोमंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से बिना नम्बर की मोटर सायकिल पर 3 लडके आये और उसकी मोटर सायकल के सामने अडाकर उससे उसकी मोटर सायकिल छुडा लिये और उनमें से एक लडके ने बका निकालकर उसकी गर्दन पर अडा दिया एवं उससे मोबाईल एवं रूपये की मांग करने लगा वह डरकर पीछे भागा तो उसकी मोटर सायकिल छीनकर सगडा की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 323/25 धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना विवरण (02) थाना संजीवनी नगर में प्रेम ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी हाथीताल ने रिपोेर्ट दर्ज करायी कि वह ई रिक्शा चलाता है.दिनांक 9-9-25 को रात्रि 11.15 बजे बैटरी कम होने पर ऑटो को जसूजा होटल के पास खड़ा किया था। अंधमुख वायपास की ओर से काले रंग की पैशन बिना नम्बर मोटर साईकिल पर तीन लड़के आये और उसकेे ई-रिक्शा के सामने अड़ा दिये तथा एक लड़के ने उसे थप्पड़ से मार दिया तथा अन्य दो लड़के ने उसके हाथ एवं चेहरे में कटर से एवं साथी जसप्रीत को हाथ घूँसों से मारपीट कर उसका सेमसंग कम्पनी का मोबाइल एवं पर्स तथा जसप्रीत का नोकिया कम्पनी का मोबाईल छीनकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना संजीवनी नगर में 336/2025 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना विवरण (03.) थाना गोरखपुर में रोहित सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी कटियाघाट चौकी गौर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.09.25 को दोपहर 2 बजे एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 जेडबी 3341 से जाते समय ,महार्षि स्कूल के पास ऑख में कचरा चले जाने से मोटर सायकिल रोककर ऑख साफ करने लगा, चाबी गाडी में ही लगी थी, ऑख साफ करने के बाद पलट कर देखा एक अज्ञात लडका उसकी मोटर सायकिल चालू करके छोटी लाईन तरफ भाग गया। रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर में अपराध क्र. 675/25 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
घटना विवरण (04.) जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10.09.25 को शाम करीब 4/30 बजे एक व्यक्ति की मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.05 एम.टी.1722 चोरी कर ले गये। थाना देहात में अपराध क्र.533/25 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
सीसीटीवी वीडियो आए सामने
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं विश्वसनीय मुखबिरों का लगाया गया। दौरान विवेचना के चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर मनोज उर्फ छोटू साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी साईं नगर नयागांव थाना गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर अपने दो 16 वर्षिय साथियो के साथ गोरखपुर अंतर्गत महर्षि स्कूल के पास से एक मोटर सायकिल चुराना तथा चुराई हुई मोटर सायकिल से रात्रि में तिलवारा अंतर्गत भैरो मंदिर के पास पहुंचकर एक युवक से बका अडाकर मोटर सायकिल छीनना एवं संजीवनी नगर अंतर्गत जसूजा होटल के पास कटर से हमला कर 2 व्यक्तियों से मोबाईल छीनना स्वीकार करते हुये जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की मोटर सायकल क्रमाकं एम.पी.05 एम.टी.1722 चोरी करना बताते हुये तीनो के द्वारा उक्त मोटर सायकिलों को अपने-अपने घर के पास झाडियों में छिपाकर रखना बताया.
आरोपी से पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ करते हुये तीनों की निशादेही पर चुराई हुई 2 एवं छीनी हुई 1 मोटर सायकिल, 2 मोबाईल एवं 1 बका, 1 कटर जप्त करते हुये सभी को उपरोक्त प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया। पकडे गया आरोपी मनोज के विरूद्ध पूर्व से 6 अपराध चोरी मारपीट के तथा एक 16 वर्षिय किशोर के विरूद्ध 15 अपराध पंजीबद्ध है.
उल्लेखनीय भूमिका-
लुटेरो को गिरफ्तार करने में थाना तिलवारा के उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, दिनेश, राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.