Vayam Bharat

आपस में भिड़े तीन सिपाही, बचाव करने पहुंचे श्रमिक को भी पीटा

Uttar Pradesh: अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर को सिपाहियों के बीच झगड़े में बीचबचाव करना महंगा पड़ा. रायबरेली रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद तीन सिपाही शराब के नशे में आपस में भिड़ गए. जब पास से गुजर रहा मजदूर उमेश कुमार बीच-बचाव के लिए आया तो सिपाहियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अनूप सिंह ने तुरंत कार्रवाई की और सिपाही राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया.पूरे मामले की जांच सीओ मुसाफिरखाना को सौंपी गई है, जो इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

रायबरेली रोड पर स्थित एक ढाबा पर खाना खाने के बाद जायस थाने में तैनात तीन सिपाही आपस मे भीड़ गए. बीच बचाव करने गए मजदूर को एक सिपाही ने पीट दिया। आज सुबह मामला थाने तक पहुंच गया.मामला जब एसपी अनूप सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल घटना में शामिल एक सिपाही राकेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच सीओ मुसाफिरखाना को सौंपी है.

फिलहाल सीओ पूरे मामले की जांच कर रहे है और जांच के बाद कई अन्य सिपाहियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रहा है कि जिस सिपाही को एसपी ने सस्पेंड किया गया है वो पहले भी विवादों में रहा है.

Advertisements