Vayam Bharat

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक के बाद एक तीन सड़क हादसे, महिला की मौत 6 घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन अलग अलग सड़क हादसे हुए. इन हादसों में एक बैगा महिला की जान चली गई. बुजुर्ग और महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

ऑटो पलटने से बैगा महिला की मौत 2 घायल: गौरेला थाना क्षेत्र के डाहीबहरा सराइपानी गांव के रहने वाले 3 लोग दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ऑटो से मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव लहसुना जाने निकले थे. इसी दौरान ऑटो चालक सोनू ठाकुर की लापरवाही से ऑटो पलट गई. इस हादसे में ऑटो में बैठी महिला फुंदरी बाई बैगा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला श्याम कली बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई और बुजुर्ग फूलचंद बैगा को भी हादसे में चोट आई. दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक शराब के नशे में था. गौरेला पुलिस जांच कर रही है.

पेंड्रा में बाइक चालक ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर: पेंड्रा थाना क्षेत्र के आमाडांड गांव के पास सड़क दुर्घटना हुई. नवागांव में रहने वाले 60 साल के सत्य नारायण सोन कुंड साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक चालक दिलीप चंद काशीपुरी ने बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग को पैर में गंभीर चोट आई. जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पेंड्रा में दो बाइक की टक्कर में तीन घायल: पेंड्रा थाना क्षेत्र के जरहापारा स्कूल के पास दो बाइक आमने सामने से टकरा गई. इस हादसे में नेवरी नवापारा गांव के रहने वाले बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दूसरी बाइक सवार लोग फरार है. तीनों घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements