दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक बड़े गैंगवार की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात नवीन बाली गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय अपराधियों के रूप में हुई है, जो राजेश बवानिया गैंग पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि दोनों गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है और जल्द ही गोलीबारी हो सकती है। इसी आधार पर स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग राजेश बवानिया गैंग के गुर्गों पर हमला करने वाले थे, जिससे दिल्ली में दहशत का माहौल फैल सकता था।
जानकारी के मुताबिक, नवीन बाली और राजेश बवानिया दोनों ही गैंग लंबे समय से दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं। इनके बीच पुराने विवादों के चलते कई बार खूनी टकराव हो चुका है। पुलिस को आशंका थी कि हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां किसी बड़ी वारदात का रूप ले सकती हैं। इसी वजह से पुलिस ने निगरानी तेज कर दी थी।
गिरफ्तार किए गए शूटरों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे किसने हमला कराने का आदेश दिया था और कितने लोग इसमें शामिल थे। माना जा रहा है कि अगर ये साजिश कामयाब होती तो दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार की आग भड़क सकती थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में गैंगस्टरों का नेटवर्क लगातार पांव पसार रहा है। हाल के वर्षों में जेल से भी अपराधियों द्वारा गैंग चलाए जाने के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि इस तरह की गिरफ्तारियां अस्थायी राहत तो देती हैं, लेकिन गैंगस्टरों की जड़ों तक पहुंचकर ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।
पुलिस ने दावा किया है कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।