बरेली में माता-पिता ने घूमने से रोका तो तीन चचेरी तहरी बहने घर से चली गई काफी देर तक उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने 6 घंटे में तीनों को मुरादाबाद से तलाश कर लिया.
बारादरी थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की रात लापता हुई तीन चचेरी तहेरी बहने मुरादाबाद में मिली शाहदाना मजार पर तीनों किशोरियों माथा टेकने आई थी सूचना मिलने पर बारादरी थाना पुलिस ने केवल 6 घंटे में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से तीनों को तलाश कर लिया इन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस की रात शाहदाना निवासी महिला ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे को बताया कि वह अपनी 13 वर्षीय पुत्री और लगभग इसी उम्र की दो भतीजियों के साथ शाहदाना मजार पर हाजिरी देने आई थी महिला तो हाजिरी लगाने के बाद चली गई लेकिन लड़कियों ने कुछ देर बाद घर पहुंचने की बात कही महिला ने बताया कि लड़कियों के पास जो मोबाइल नंबर था वह भी बंद गया।इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने एसएसपी को घटनाक्रम की जानकारी दी तो उन्होंने थाना पुलिस और सर्विलांस के सहयोग टीम का गठन कर लड़कियों को तलाशने की निर्देश दिए.
इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम ने फोन डाटा और सीसीटीवी फुटेज के जांच कर मुरादाबाद स्टेशन के पास से तीनों लड़कियों को तलाश कर लिया है लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनके परिजन बाजार में नहीं घूमने देते हैं और छोटी बातों पर टोकते रहते हैं इसलिए तीनों ने दिल्ली जाकर खुद कमाने खाने का निर्णय लिया था मुरादाबाद पहुंचने के बाद तीनों की हिम्मत जवाब दे गई. पास में मौजूद रुपए का मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई तब मुरादाबाद स्टेशन में तीनों थककर बैठ गई.
वह लौटने का मन बनाने लगी इस बीच पुलिस टीम परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई तीनों लड़कियों को सकुशल परिवार के हवाले कर दिया गया है.