दमोह : जिले के घुराटा गांव में 17 वर्षीय छात्रा साधना ने खेत में बने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी.साधना कक्षा 12वीं में आर्ट्स की छात्रा थी.उसे तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आई थी.
मंगलवार दोपहर वह खेत में बने कमरे में गई. वहां उसने फांसी लगा ली.संयोग से उसका भाई मंदिर से लौट रहा था। उसने साधना को देख लिया और तुरंत फंदा काटा.गंभीर हालत में उसे बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिता नारायण सिंह ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से साधना गुमसुम रहने लगी थी.परिवार ने उसे समझाया और सप्लीमेंट्री की तैयारी करने को कहा.किसी ने उसे डांटा भी नहीं। मृतका के नाना नत्थू सिंह के अनुसार साधना ने पढ़ाई में मेहनत की थी.
बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है.मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.