त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रथम चरण में गौरेला के 174 मतदान केन्द्रों में मतदान, कलेक्टर ने बैगा बहुल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के प्रथम चरण में गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बैगा बहुल मतदान केन्द्रों सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केन्द्र गिरवर, अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी, कोरजा एवं गोरखपुर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Advertisement

साथ ही मतदान कक्षों में सुचारू रूप से चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. बैगा जनजाति बहुल मतदान केन्द्र अंधियारखोह, डाहीबहरा, साल्हेघोरी, पंडरीपानी में बैगा जनजाति के मतदाताओं को लंबी लाइनों में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड ने भी मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया.

मतदान लेकर ग्रामीण अंचलों में गजब उत्साह सुबह से दिख रहा है मतदान केन्द्रों में वोट डालने सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगी है। मतदान में पुरूष, महिला, युवा, वयोवृद्ध आदि सभी वर्ग के मतदाता उत्साह से वोट डाले। वोट डालने के बाद अनेक मतदाताओं ने अपने उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए. मतदान केन्द्र गिरवर में 70 वर्षीय मतदाता चैतराम व्हील चेयर के सहारे वोट डालने पहुंचे. इसी तरह मतदान केन्द्र अंधियारखोह में मतदाता मुन्नीबाई, मतदान केन्द्र डाहीबहरा में मतदाता सुखरजिया बाई, विमला ओट्टी एवं अकलिया बाई और मतदान केन्द्र सोल्हेघोरी में मतदाता रामप्रसाद एवं ऋषिराम ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगे अमिट स्याही का निशान दिखाया.

 

Advertisements