मैहर में गणेश विसर्जन के दौरान तीन युवक बहेः दो सगे भाइयों को लोगों ने बचाया, एक अभी भी लापता, एसडीआर एफ टीम तलाश में जुटी,

मैहर : जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के कठहा मगरर गांव में गणेश विसर्जन के दौरान 3 युवक बह गए. दो को बचा लिया गया है. वहीं, एक की तलाश जारी है. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है.

Advertisement1

गणेश विसर्जन के दौरान नारायण कोरी 38 वर्ष का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए पास खड़े जयशंकर कुशवाहा 37 वर्ष ने छलांग लगाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भी तेज बहाव में फंस गए. फिर विजय शंकर कुशवाहा 35 वर्ष ने दोनों को बचाने का प्रयास किया.

मौके पर मौजूद लोगों ने सगे भाई विजय और जयशंकर को तो बचा लिया. लेकिन नारायण कोरी तेज बहाव में बह गए. जिसके बाद लोगों ने रात में तलाश की मगर अंधेरा होने के कारण कही कुछ पता नहीं चला जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घर चले गए उसके बाद सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

 

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते और तहसीलदार रामदेव साकेत मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि नदी के कई स्थानों पर तलाश की जा रही है। रीवा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है ,एसडीआर एफ की टीम मौके पर पहुंच कर लापता नारायण कोरी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement