Vayam Bharat

आंखों में मिर्च झोंकी, एयरगन से डराया… एक्टिवा सवार बदमाशों ने नामी फर्म के कर्मचारियों से लूट लिए 65 लाख

गुजरात के अहमदाबाद के एलिस ब्रिज इलाके में आंगड़िया पीढ़ी के कर्मचारियों से 65 लाख रुपये की लूट कर ली गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, आर कांतिलाल आंगड़िया पीढ़ी के दो कर्मचारी ऑटो रिक्शा पर सवार होकर ऑफिस जा रहे थे. इनका ऑफिस सीजी रोड पर स्थित है. दोनों जब जमालपुर APMC से निकले तो रास्ते में इनके साथ लूट की वारदात हो गई.

बाबूभाई प्रजापति और मनोज पटेल आर कांतिलाल आंगड़िया पीढ़ी में 10 साल से नौकरी करते हैं. ये दोनों एलिस ब्रिज जिम खाना के पास पहुंचे थे, उसी दौरान हेलमेट पहने हुए दो लोग एक्टिवा पर सवार होकर वहां आ गए और ऑटो रिक्शा रोक लिया. एक्टिवा सवार लुटरों ने आंगड़िया पीढ़ी के कर्मचारियों की आंखो में पहले मिर्च पाउडर झोंक दिया.

लुटेरों के पास एयरगन भी थी, जिसे दिखाकर कर्मचारियों को डराने की कोशिश की. जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक लुटेरे 65 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद जैसे ही लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

वारदात के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. क्राइम ब्रांच के साथ FSL की टीम ने भी मौका मुआयना किया. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के CCTV खंगालने शुरू कर दिए हैं. हेलमेट पहने 65 लाख रुपये की लूट करने वालों का भागते समय की तस्वीर सामने आई है. इस वारदात में रिक्शा पर सवार आंगड़िया पीढ़ी के दोनों कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिन्हें ACVP अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

Advertisements