बरात में नोट उड़ाया पड़ा भारी… दुल्हन ने फेरों से पहले तोड़ी शादी, घायल हो गई मां

नई दिल्ली। शादी समारोह में मामूली कहासुनी कब बड़ा बवाल बन जाए, इसका उदाहरण बरेली में देखने को मिला। वरमाला तक सब कुछ ठीक था, लेकिन डीजे पर नाचती दुल्हन की बहनों और रिश्तेदार युवतियों पर बरातियों ने जैसे ही नोट लुटाए, विवाद शुरू हो गया।

Advertisement

युवती ने आपत्ति जताई तो भड़के बराती

नोट उड़ाने पर एक युवती ने आपत्ति जताई कि वे ऐसा व्यवहार न करें और दूर रहें। इसी बात पर कुछ बराती भड़क गए और बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख उस वक्त कुछ परिजनों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। हालांकि बुधवार तड़के चार बजे फेरों की तैयारी हो रही थी, तभी दूल्हे का बहनोई ज्ञानप्रकाश कुछ अन्य युवकों के साथ लाठी-डंडे लेकर मंडप में आ धमका और दुल्हन की मां समेत पांच लोगों को पीटना शुरू कर दिया।

मां को देखा लहूलुहान तो रोके फेरे

दुल्हन की मां की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें लहूलुहान देखकर दुल्हन ने फेरे रोक दिए और साफ कहा कि वह ऐसे बवाल करने वालों से शादी नहीं करेगी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई, लेकिन वहां भी आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे। बुधवार दोपहर तक दुल्हन पक्ष ने साफ कर दिया कि शादी किसी भी हालत में नहीं होगी।

 

दूल्हे के जीजा के खिलाफ केस दर्ज

आखिरकार दूल्हा और बारातियों को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा। थाना प्रभारी राजबली सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानप्रकाश और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, तोड़फोड़ और अभद्रता की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Advertisements