जलाशय के एक ही घाट पर दिखे बाघ और हिरणः पन्ना टाइगर रिजर्व में अनोखे नजारे का पर्यटकों ने बनाया वीडियो

मध्यप्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व जहां प्रकृति अपने सबसे रहस्यमयी और खूबसूरत रूपों में सामने आती है। यह जंगल न सिर्फ बाघों का घर है, बल्कि सैकड़ों अन्य वन्य जीवों की शरणस्थली भी है.लेकिन इस बार, यहां जो देखा गया… वह न सिर्फ दुर्लभ था, बल्कि चौंकाने वाला भी.

 

सोमवार की दोपहर, भीषण गर्मी के बीच एक जलाशय पर बाघ और दो हिरण एक साथ पानी पीते नजर आए. आमतौर पर ये दोनों एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं – शिकारी और शिकार.पर इस दृश्य में कुछ अलग था। यहां न शिकार की कोशिश थी, न डर का कोई संकेत.

 

“पर्यटकों ने इस अनोखे क्षण को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में बाघ पूरी शांति से जलाशय के पास बैठा है, जबकि कुछ ही दूरी पर दो चीतल बिना भय के पानी पी रहे हैं.न बाघ ने कोई हलचल की, न हिरणों ने कोई घबराहट दिखाई.”

 

“ऐसा दृश्य बहुत ही दुर्लभ होता है.विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गर्मी की तीव्रता का असर हो सकता है, जब प्यास जानवरों को असामान्य व्यवहार करने पर मजबूर कर देती है.पन्ना जैसे टाइगर रिजर्व में, जहां जलस्रोत सीमित होते हैं, ऐसे दृश्य कभी-कभी देखने को मिलते हैं.”

“बाघ अगर हाल ही में शिकार कर चुका हो या गर्मी से थका हो, तो वह ऊर्जा बचाने के लिए हमला नहीं करता। ऐसे में हिरण भी खतरे को भांपकर कुछ पल की राहत लेते हैं। यह विशुद्ध रूप से परिस्थितिजन्य व्यवहार है.”

 

“वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हजारों लोग इस प्राकृतिक संतुलन को देखकर हैरान हैं। कुछ ने इसे ‘प्रकृति का चमत्कार’ बताया, तो कुछ ने इसे ‘मानवता को सीख’ कहकर सराहा.”

“प्रकृति हमें बार-बार याद दिलाती है कि जीवन केवल संघर्ष नहीं, बल्कि सामंजस्य का भी नाम है। पन्ना टाइगर रिजर्व का यह दृश्य, हमें उस अद्भुत संतुलन की झलक दिखाता है, जो जंगल में हर पल मौजूद रहता है – बस ज़रूरत है उसे देखने की दृष्टि की.”

Advertisements
Advertisement