कवर्धा: कबीरधाम जिले के भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य में लंबे समय बाद बाघ बाघिन की चहलकदमी हुई है. पिछले एक महीने से बाघ के दहाड़ के साथ वन विभाग के कैमरे में इसकी तस्वीर भी नजर आई है. खास बात ये है कि इस बार बाघ बाघिन जोड़े में भोरमदेव पहुंचा है. वन विभाग ने भोरमदेव वाइल्ड वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी लगे लगभग 25 गांवों में बाघ बाघिन की मौजूदगी और जंगल में नहीं जाने की मुनादी कराई है.
भोरमदेव अभ्यारण्य में बाघ बाघिन: भोरमदेव अभ्यारण में पिछले एक महीने से बाघ और बाघिन की चहलकदमी हो रही है. इसके लिए विभाग ने जगह-जगह ट्रैप कैमरा लगाया हुआ है. जिससे बाघ के जंगल में घूमने की कई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है. कई जगहों पर बाघ के फूट प्रिंट भी मिले हैं. लगातार वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बाघ के मूवमेंट पर नजारा बनाए हुए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बाघ बाघिन के मूवमेंट को लेकर कवर्धा वन विभाग अलर्ट: वनमंडल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर रेंज में बाघ बाघिन का मूवमेंट की सूचना मिली है. जंगल के आसपास 24 से 25 गांव है जहां बाघ के विचरण को लेकर मुनादी करा दी गई है. अब तक किसी भी प्रकार का कोई शिकार या जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
कान्हा नेशनल पार्क से आते हैं बाघ: भोरमदेव अभ्यारण कान्हा नेशनल पार्क से लगा है. जहां काफी संख्या में बाघ मौजूद है. समय समय पर बाघ विचरण करने या बाघिन अपने बच्चों को जन्म देने भोरमदेव अभ्यारण आती है. भोरमदेव से भी बाघ बाघिन कान्हा जाते हैं. इस कारण यहां बाघों का मूवमेंट बना रहता है. इस बार दो साल बाद जोड़े में बाघ का मूवमेंट हुआ है.