दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन मैलानी रेंज के बरौंछा नाले से निकले एक बाघ ने ढाका गांव आबादी से सटे खेत में चर रही बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया. एक बकरे को मार डाला. चरवाहों के शोर-गुल करने पर वह गन्ने खेत में चला गया.
मैलानी रेंज जंगल से सटे ढाका गांव की महिलाएं दोपहर एक बजे आबादी से सटे खेत में बकरियां चराने गईं थी, इस दौरान बरौंछा नाला से निकले एक बाघ ने झुंड पर हमला कर गांव निवासी मेंहदी के बकरे को मार डाला. बाघ उसे उठाकर किसान पुजारी के गन्ने के खेत में ले गया और खा गया, महिलाओं ने ग्रामीणों को दी जानकारी.
वन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर
सूचना पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने घटनास्थल के आसपास ताजे पगचिह्न मिलने पर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. आबादी के पास बाघ हमले से ग्रामीणों में दहशत है. हरदुआ प्रधान राम किशुन, हैप्पी सिंह, जाबिर, छोटेलाल, राम प्रसाद आदि का कहना है कि, पिछले कई महीनों से ढ़ाका, हरदुआ गांवों के आसपास बाघ-बाघिन और शावकों की लगातार चहलकदमी बनी हुई है.
पिछले दिनों मन्नापुर गांव में बाघ ने एक किसान को मार डाला था, जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाकर उसे पिंजरे में कैद कर लिया.