छिन्दवाड़ा : पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में खमारपानी परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकीवाड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 1495 में मवेशी चराने के दौरान एक चरवाहा बाघ के हमले में घायल हो गया.
यह घटना तब हुई जब सुर्रेवानी गांव के निवासी बुद्धिमान उईके (उम्र लगभग 50 वर्ष) अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे.चरवाहा ने बताया कि कुछ मवेशी पीछे छूट गए थे, जिन्हें खोजने के लिए वह अपने एक साथी के साथ जंगल में अंदर तक चला गया.
इस दौरान अनजाने में वह बाघ के करीब पहुंच गया। बाघ को देखकर घबराहट में भागने पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया.चरवाहे ने हाथ में लाठी से बाघ को पीछे धकेला और जोर से चिल्लाया.साथी ने भी शोर मचाया, जिससे बाघ वहां से भाग गया.
हमले में चरवाहा के सिर और हाथ में चोटें आईं.घटना की सूचना साथी ने तुरंत वनरक्षक को दी.पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बताया कि घायल चरवाहे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिछुआ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया.
वर्तमान में उसका स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.शासन के नियमानुसार, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान चरवाहा को प्रतिदिन ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, और उसका उपचार भी शासन के खर्चे पर कराया जाएगा.पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जंगल में जाने वाले ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल के नियमों का पालन करने की अपील की है.