धमतरी में फिर दिखा बाघ के पैर का निशान:सिंगपुर वन क्षेत्र में मिले पगचिन्ह; वन विभाग ने 10 किमी तक जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है। सिंगपुर वन परिक्षेत्र में बाघ के पैर के निशान दिखने से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Advertisement

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निशान के नमूने एकत्र किए हैं। जांच में इनकी पुष्टि बाघ के पगचिन्हों के रूप में हुई है। विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

ग्रामीणों को सिर्फ जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। बच्चों को घर के बाहर खेलने से मना किया गया है।

दूसरी बार दिखे तेंदुए के पैर के निशान

बता दें कि यह धमतरी जिले में बाघ के पगचिन्ह मिलने का दूसरा मामला है। इससे पहले उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सांकरा वन परिक्षेत्र में बाघ के निशान मिले थे।

उस समय वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरे लगाए थे। कुछ दिनों बाद बाघ को कैमरे में कैद किया गया था। उस दौरान बाघ ने मवेशी का शिकार भी किया था।

स्थानीय लोगों में डर

वर्तमान में सिंगपुर वन क्षेत्र में बाघ के पैर के निशान मिलने से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है। वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं।

 

Advertisements