सीधी : जिले के संजय टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले दुबरी रेंज में हाल ही में एक रोमांचकारी दृश्य कैमरे में कैद हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में चार व्यस्क बाघ एक साथ अटखेलियाँ करते नजर आ रहे हैं.तपती धूप में जंगल के बीचों-बीच ये बाघ एक-दूसरे के साथ खेलते, गर्जना करते और कभी-कभी हल्के संघर्ष की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो में बाघों की दहाड़ सुन पर्यटक पहले थोड़े सहमे जरूर, लेकिन यह नज़ारा उनके लिए जिंदगी भर की याद बन गया. लगभग 44 सेकंड का यह वीडियो पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.बाघों को इतनी नजदीकी से एक साथ देखना अपने आप में दुर्लभ अनुभव होता है, और यही कारण है कि लोग इस पल को लेकर खासे उत्साहित दिखे.
टूरिस्ट गाइड धर्मेंद्र भूर्तिया ने बताया कि इन दिनों पर्यटकों को बाघों के दीदार आसानी से हो रहे हैं.दुबरी रेंज में बाघों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोगों में रोमांच भी बढ़ा है.पर्यटक न केवल खुद आ रहे हैं, बल्कि अपने परिचितों को भी आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना ने भी इस घटनाक्रम को पर्यावरणीय पर्यटन के लिहाज से सकारात्मक बताया.उन्होंने कहा कि बाघों की यह सहज उपस्थिति यह दर्शाती है कि अभयारण्य में वन्यजीवों के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है। साथ ही, बाघों की झलक पाने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी इस साल काफी इजाफा हुआ है.