अयोध्या : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. बुधवार को शहर की प्रमुख सड़कों पर एटीएस कमांडो और भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैग मार्च शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा का संदेश देने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने की एक कड़ी के रूप में किया गया.
एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्रतिदिन लाखों की संख्या में रामभक्त देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं. उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों, धर्मशालाओं और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
फ्लैग मार्च के दौरान आमजन और श्रद्धालुओं में विश्वास की भावना मजबूत हुई और माहौल शांतिपूर्ण बना रहा. प्रशासन की यह पहल न सिर्फ सुरक्षा का भरोसा देती है, बल्कि अयोध्या की गरिमा को भी सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है.