सुपौल : जिले के 42 केंद्रों पर दूसरे दिन बुधवार को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा हुई. कड़ाई का आलम रहा कि जहां किसी ने गड़बड़ी करने की जुर्रत की समय रहते उसे दबोच लिया गया.
इसी का परिणाम रहा कि प्रथम पाली में सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी को दबाेच लिया गया. वहीं दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. हालांकि तीसरे दिन की परीक्षा से भी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
प्रथम पाली में 15344 परीक्षार्थियों की जगह 15009 तथा दूसरी पाली में 14939 के बदले 14590 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इस तरह प्रथम पाली की परीक्षा से 335 व दूसरी पाली में 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. इधर परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर दिनभर शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच बाद प्रवेश दिया जा रहा था. इससे पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच बाद प्रवेश दिया जा रहा था.
मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी होने के कारण परीक्षा को लेकर शहर गुलजार रहा. खासकर परीक्षा केंद्रों के आसपास पूरी चहल-पहल रही. परीक्षा छूटने और शुरू होने के समय तो सड़कों पर भी भीड़ हो गई. इस क्रम में कई बार सड़क जाम होने की भी नौबत आ गई. खासकर लोहियानगर रेलवे ढाला के समीप, महावीर चौक आदि स्थानों पर तो शहर ठहर सा गया था.