सुल्तानपुर : जिले में शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. वक्फ बिल पास होने के बाद सरकार के निर्देश पर यह विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई. दोपहर 12:30 बजे से शहर की मस्जिदों पर पुलिस तैनाती शुरू हुई.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर जामा मस्जिद, खैराबाद और घरहां क्षेत्र की मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया. बस स्टैंड, पलटन बाजार और दरियापुर गभड़िया समेत अन्य मोहल्लों की मस्जिदों पर भी सुरक्षा कड़ी रही. सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह, एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने फ्लैग मार्च किया.
मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. उलेमाओं ने वक्फ से जुड़े मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि नमाज के मद्देनजर शहर को कई सेक्टरों में बांटा गया. हर सेक्टर में पुलिस बल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। देहात क्षेत्र को भी सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था की गई.