Vayam Bharat

इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा का कड़ा पहरा, पुलिस और एसएसबी ने लिया जायजा

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही व महाकुंभ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहिनपुरवा व सुजौली पुलिस व एसएसबी की 76 बटालियन के साथ सीमा गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर संयुक्त रूप से गश्त की गई.

Advertisement

इस दौरान स्वंत्रता दिवस व महाकुंभ के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जानकारी साझा करने का निर्णय लिया. पुलिस क्षेत्रधिकारी मिहिनपुरवा हीरालाल लाल कनौजिया ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ में पैदल गश्त की गई है.

और सुरक्षा के दृस्टि से कोई कमी नहीं है सुजौली पुलिस लगातार क्षेत्र व बॉर्डर पर अपनी नजर बनाये हुए है. पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह के निर्देशन में बहराइच पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद स्थापित कर कार्य कर रही है और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisements