Tikamgarh News: चाचा ने की पत्नी से छेड़छाड़, तो पिता के साथ मिलकर की हत्या

टीकमगढ़। किसी पीड़ित की फरियाद पर नेता बिना पड़ताल किए ही सीधे अधिकारी को फोन लगाकर हड़का देते हैं। लोग उनके इस अंदाज को देख तालियां बजा देते हैं, लेकिन टीकमगढ़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने हुआ ऐसा वाक्या अब उल्टा पड़ गया है।

Advertisement

दरअसल, एक व्यक्ति को पीड़ित मानकर पटवारी ने हत्या के मामले में जतारा टीआइ को थाना घेरने की चेतावनी दी थी। वह पीड़ित इस मामले में आरोपी निकला है। जतारा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में तुलाराम प्रजापति (45) का शव 13 अप्रैल की सुबह एक चबूतरे पर पड़ा मिला था।

परिवार के लोगों ने तीन लोगों पर हत्या का संदेह जताया। इस बीच 17 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए टीकमगढ़ पहुंचे, तो मृतक की पत्नी और भतीजा घनेंद्र प्रजापति कार्यक्रम में पहुंचे।

पटवारी ने टीआई को हड़काया

पटवारी ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप सुन तुंरत मंच से ही जतारा थाना प्रभारी रविभूषण पाठक को फोन लगा दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किए। पीड़ित कह रहे हैं कि वे खुले घूम रहे हैं।

टीआइ ने उसी समय कहा था कि संदेहियों से थाने लाकर पूछताछ कर ली गई है। घटना में उनसे जुड़ा साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन पटवारी ने हड़काते हुए कहा कि जल्द खुलासा करो, वर्ना टीम के साथ जतारा थाना घेर लेंगे। इस संवाद का आडियो-वीडियो वायरल हुआ था।

अब पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया है। मंच पर पटवारी से शिकायत करने पहुंचा घनेंद्र प्रजापित और उसका पिता सियाराम प्रजापति ही हत्यारोपी निकले हैं।

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किए गए सब्बल (लोहे की छड़) को भी जब्त कर लिया है। जमीन को लेकर विवाद व भतीजे की पत्नी से छेड़छाड़ करने के कारण वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisements