अयोध्या में बन रहा है ‘तिलक प्रवेश द्वार’, रामनगरी को मिलेगा नया वैभव

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक और ऐतिहासिक और भव्य पहल की साक्षी बनने जा रही है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित हनुमान गुफा के निकट ‘तिलक प्रवेश द्वार’ का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित यह द्वार 1.89 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है, जिसका लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.

यह द्वार केवल एक प्रवेश बिंदु नहीं, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक बनने जा रहा है. शास्त्रीय मंदिर स्थापत्य कला, आधुनिक तकनीक, रामायणकालीन प्रेरणाओं और पारंपरिक शिल्पकला का समावेश इस परियोजना को विशेष बना रहा है.

धार्मिक गरिमा को नई ऊंचाई देगा ‘तिलक प्रवेश द्वार’

अधिकारियों के अनुसार, यह प्रवेश द्वार न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराएगा, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त करेगा। चारों ओर की नक्काशीदार सजावट, लाइटिंग, भव्य फसाड, और हरित सौंदर्यीकरण इस द्वार को अयोध्या का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनाएंगे.

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

‘तिलक प्रवेश द्वार’ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण होगा। यह अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्वागत का प्रतीक बनेगा। स्थानीय लोगों में इस परियोजना को लेकर गहरा उत्साह है. उनका मानना है कि यह द्वार अयोध्या के गौरव को और बढ़ाएगा.

अधिकारियों का दावा: समयबद्ध ढंग से होगा कार्य पूर्ण

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विन पाण्डेय ने कहा, “हमारा प्रयास है कि इस ऐतिहासिक द्वार का निर्माण समयबद्ध रूप से पूरा कर आगामी धार्मिक आयोजनों तक श्रद्धालुओं को समर्पित किया जा सके.” उन्होंने बताया कि इसकी गुणवत्ता, भव्यता और स्थापत्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

योगी सरकार का लक्ष्य: अयोध्या को बनाना वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या को वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि पुनर्विकास, आस्था पथ, रिवर फ्रंट और घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ ‘तिलक प्रवेश द्वार’ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisements