Left Banner
Right Banner

भिलाई कॉलेज में तिलक पर बवाल, गरबा कार्यक्रम से पहले मारपीट में छात्र घायल

भिलाई के सेक्टर-7 स्थित एक निजी कॉलेज में गरबा कार्यक्रम से पहले तिलक लगाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दो गुटों में मारपीट हो गई और छात्र नागेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन ने तय किया था कि गरबा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को तिलक लगाया जाएगा और गंगाजल पिलाया जाएगा। इसी दौरान छात्र साहिल कुरैशी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तिलक लगाने से इनकार कर दिया। उनके विरोध के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई।

मारपीट के दौरान नागेश्वर यादव पर हमला हुआ, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही एबीवीपी के छात्र नेता कॉलेज पहुंचे और साहिल कुरैशी पर कार्रवाई की मांग की। वहीं एनएसयूआई ने इस विवाद को धर्म से जोड़ने से इनकार किया और इसे आपसी झगड़ा बताया।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में साहिल कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस घटना से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है और छात्र-छात्राओं में भय का वातावरण बना हुआ है।

Advertisements
Advertisement