तिलक की खुशी मातम में बदली! सीवर लाइन में हादसे से सुपरवाइजर की दर्दनाक मौत

मैहर :  गुरुवार दोपहर तीन बजे मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर में सीवर लाइन का काम किया जा रहा था. ठेकेदार राजेश पटेल ने धीरेन्द्र सिंह को सुपरवाइजर रखा हुआ था. तभी अचानक सुपरवाइजर धीरेन्द्र सिंह (32) लोहे की पाइप की चपेट में आ गया.

Advertisement

मजदूरों ने आनन-फानन में सुपरवाइजर को ऑटो से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. देखते ही देखते मौके पर परिजन इकठ्ठा होने लगे और अस्पताल में चीख पुकार मच गई.घटना की जानकारी देते हुए मजदूरों ने बताया कि हरनामपुर में सीवर लाइन का टैंक बनाया जा रहा है ,टैंक में सीमेंट का मसाला डालते वक्त पाइप जाम हो गया जिसमें मसाला नीच नहीं जा रहा था, जिसके बाद सुपरवाइजर धीरेन्द्र ने एक डंडे से ठोकने का प्रयास किया तभी अचानक सीमेंट भरा लोहे का भारी भरकम पाइप धीरेन्द्र के सिर के ऊपर जा गिरा, जिससे वह वहीं गिर पड़ा.

घर पर होना था तिलक का कार्यक्रम

मृतक के भाई ने बताया कि कल घर में परिवार की ही बच्ची के तिलक का कार्यक्रम होना है, जिसके लिए घर मेहमानों से भरा हुआ है. घर में हसी खुशी का माहौल था. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र के दो छोटे छोटे बच्चे हैं और परिवार का पालन पोषण करने वाला धीरेन्द्र ही था.

सिविल अस्पताल मैहर के डॉक्टर आर एन पांडे ने बताया, ” तकरीबन तीन बजे के आस पास कुछ लोग एक धीरेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को जिसे सिर पर गंभीर चोट के निशान थे साथ लेके पहुंचे थे, जांच की तो ब्रॉट डेड पाया गया. सूचना परिजनों को दे दी गई है.

Advertisements