सोनभद्र : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेवारी टोला भरगोन केरवा में आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई. यहां 50 वर्षीय पन्नालाल हरिजन का शव उनके घर के पीछे स्थित एक बिजली के खंभे पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब उन्होंने सुबह पन्नालाल का शव खंभे से लटका देखा. इस दृश्य को देखकर गांव में सनसनी फैल गई और तत्काल जुगैल थाना पुलिस को सूचित किया गया.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रणय प्रशून श्रीवास्तव तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बिना देर किए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी प्रणय प्रशून श्रीवास्तव ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आत्महत्या के संभावित कारणों की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पन्नालाल ने यह कदम क्यों उठाया.
इस दुखद घटना के बाद मृतक पन्नालाल के परिवार में शोक और मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निर्भय कश्यप भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा की कार्रवाई में पुलिस का सहयोग किया. मृतक पन्नालाल के पिता का नाम हीरालाल बताया गया है.
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग स्तब्ध हैं.