वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक वर्ष 2024 -25 में UG कार्यक्रम में प्रवेश के लिए गुजरात कॉमन एडमिशन सर्विसेज पोर्टल (GCAS) द्वारा आवेदन जारी है और 14 UG कोर्सेज के लिए 80269 सीटों और 3 पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्सेज की 504 सीटों के लिए अब तक 14317 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जबकि 12029 आवेदकों द्वारा शुल्क भुगतान कर दिया गया है. UG कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई है, जबकि 25 मई से PG प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. छात्रों को GCAS द्वारा आवेदन करने के लिए बहुत परेशानी हो रही थी. आवेदन कैसे करें, इसे लेकर छात्र काफी दुविधा में है और उनकी इस परेशानी को समझते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में हेल्प सेंटर शुरू किया गया. हेल्प सेंटर के माध्यम से छात्रों को जीसीएएस पोर्टल पर प्रवेश के लिए आवेदन के बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है. बता दे कि, शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से वीर नर्मद यूनिवर्सिटी सहित गुजरात राज्य के 15 सरकारी यूनिवर्सिटी के लिए नियमित और बाहरी छात्रों का पंजीकरण GCAS पोर्टल द्वारा किया जा रहा है.
वीर नर्मद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए सीटों की जानकारी
कोर्स की संख्या सीट की संख्या
14 यूजी कोर्सेज 80269
57 पीजी कोर्सेज 20134
3 पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्सेज 504
*सूरत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हेल्प सेंटर*
जिकास पोर्टल के माध्यम से कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को व्यवस्थित करने के लिए सूरत के लिए 29 हेल्प सेंटर बनाये हैं. इसमें अडाजन, बारडोली, चोर्यासी, कामरेज, कतारगाम, महुवा, मांडवी मांगरोल, ओलपाड, सूरत, पुना, उमरपाडा शामिल हैं.
वीएनएसजीयू के रजिस्ट्रार डॉ आर सी गढ़वी ने बताया, ‘यूनिवर्सिटी और इससे एफिलिएटेड कॉलेजों में UG प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन की संख्या में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है. आवेदन की आखिरी तिथि तक इसमें बहुत अच्छी बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. छात्रों के मार्गदर्शन के लिए हेल्प सेंटर भी शुरू किया गया है.’