Time मैगजीन ने साल 2024 की AI जगत के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाले लोगों को शामिल किया गया है. Time मैगजीन की इस लिस्ट में कई भारतीयों का नाम भी शामिल हैं.
लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का नाम भी मौजूद है. मैगजीन ने भारत की AI स्ट्रैटजी में अश्विनी वैष्णव की भूमिका को हाईलाइट किया है.
IT मिनिस्टर के बारे में TIME मैगजीन ने क्या लिखा?
उनके बारे में मैगजीन ने लिखा, ‘अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत अगले 5 सालों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग करने वाले टॉप 5 देशों में शामिल होने की आशा करता है. ये मॉडर्न AI सिस्टम के लिए एक जरूर कम्पोनेंट है. कई फैक्टरी में इसकी शुरुआत हो चुकी है.’
‘अभी तक अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वाकांक्षा को लेकर कई चुनौतियों का सामना किया है. भारत का टेक सेगमेंट कम प्राइवेट R&D इन्वेस्टमेंट और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की कमी से जूझ रहा है. एजुकेशन डिस्टम भी एडवांस AI और सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट के लिए जरूरी स्पेशल वर्कफोर्स तैयार करने में तेजी ला रहा है.’
अनिल कपूर और नंदन निलेकणी का नाम भी है शामिल
इसके अलावा मैगजीन ने अनिल कपूर को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है. टाइम ने उनके बारे में लिखा, ‘अनिल कपूर ने नई दिल्ली हाई कोर्ट में सितंबर महीने में उनके जैसे दिखने के लिए AI के इस्तेमाल पर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की है.’ इस पर अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सभी एक्टर्स को खुद की रक्षा का अधिकार है.’
अनिल कपूर ने अपनी पर्सनालिटी राइट्स को लेकर मुकदमा किया था, जिसमें कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था. उन्होंने AI के जरिए उनकी आवाज, फेस आदि के इस्तेमाल के खिलाफ कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. इस फैसले के तहत कोई उनके नाम, आवाज या फोटो का इस्तेमाल AI के मदद से उनकी मर्जी के बिना नहीं कर सकेगा.
Time की लिस्ट में Infosys को-फाउंडर नंदन निलेकणी का नाम भी शामिल है. मैगजीन ने उनके बारे में लिखा, ‘Infosys के को-फाउंडर नंदन निलेकणी ने 15 साल से ज्यादा वक्त सरकार में और सरकार के बाहर रहते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में खर्च किया है.’
100 लोगों की इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया की प्रमुख रिसर्चर कलिका बाली का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में Alphabet के CEO सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और NVIDIA के CEO Jensen Huang का नाम शामिल है.