पन्ना : पवई में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.यह यात्रा नगर में देशभक्ति की लहर और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का अद्वितीय उदाहरण बनी.
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने तिरंगा लहराकर और भारत माता की जयकारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सलेहा तिराहा तक पहुंची.यहां भारत माता की भव्य आरती संपन्न हुई, जिसके बाद रैली का समापन किया गया.
इस अवसर पर पवई विधायक प्रहलाद लोधी, नगर पंचायत अध्यक्ष बसंत दहायत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुश्री निधि पटेरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, जनपद सीईओ अखिलेश उपाध्याय, एसडीएम समीक्षा जैन, एसडीओपी भावना सिंह दांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.
रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे विशेष उत्साह के साथ शामिल हुए.हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ वे नगरवासियों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दे रहे थे.यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया.
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य था—हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस का गौरव बढ़ाना और साथ ही स्वच्छता के प्रति जनजागरण करना.आयोजकों ने बताया कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है.इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया.
यात्रा के मार्ग में नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कई स्थानों पर फूल वर्षा की गई और मिठाई बांटी गई. लोगों में अपने देश और ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना स्पष्ट झलक रही थी.
अभियान के तहत नगरवासियों को यह भी संदेश दिया गया कि जैसे हम अपने राष्ट्रीय पर्व पर घरों में तिरंगा फहराकर गर्व महसूस करते हैं, वैसे ही अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना भी हमारा कर्तव्य है.स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.
रैली के समापन पर आयोजकों और जनप्रतिनिधियों ने सभी उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन से देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता और भी बढ़ेगी.
पवई की यह तिरंगा यात्रा न केवल नगरवासियों के लिए गर्व का क्षण थी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश छोड़ गई—कि तिरंगे का सम्मान और स्वच्छता, दोनों ही हमारी राष्ट्रीय पहचान के अभिन्न अंग हैं.