हरदोई : पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और शौर्य की गाथा लिखी.सेना के सम्मान में रविवार को भाजपा ने पाली कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू उपस्थित रहे.
विधायक रानू सिंह ने तिरंगा यात्रा का कस्बे के रामलीला चौराहे से शुभारंभ किया, सेना के सम्मान में जय हिंद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निकली तिरंगा शौर्य यात्रा में सैकड़ों भाजपाई एवं क्षेत्रीय लोग शामिल थे.तिरंगा यात्रा रामलीला चौराहे से निकलकर बरगद तिराहा, थाना चौराहा होते हुए पंथवारी देवी मंदिर पहुंची, जहां तिरंगा यात्रा का समापन हुआ.
पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण में विधायक रानू सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए भारत के वीर सैनिकों के पराक्रम के बारे में विस्तार से बताया और सैनिकों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिकों के पराक्रम और अदम्य साहस ने पाकिस्तानी संरक्षण में चल रहे आतंक के मुख्यालयों को तहस-नहस कर दिया.
सेना ने पाकिस्तान के कुल 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय रडार सिस्टम की बदौलत पाक के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान को जो क्षति हुई है वह सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान ही जानता है। देश की महिलाओं के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकियों को देश के सैनिकों द्वारा ढूंढ कर मौत के घाट उतारा जा रहा है, आज का भारत घर में घुस के मारता है.
जिन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का समर्थन किया विधायक ने उन देशों का भी आभार जताया। कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के सम्मान में पूरे देश में वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, दीपांशु सिंह, पाली मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, अनंगपुर मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा, अम्बरीष सिंह भदौरिया, सभासद राजन शुक्ला, पवन अवस्थी, प्रधान अजीत सिंह, अजय सिंह चौहान, विजय बहादुर सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदेश सिंह, सभासद रामू त्रिवेदी, श्रीपाल कश्यप, मनोज गुप्ता, राज बहादुर सिंह, अमित अग्निहोत्री, रामू कुशवाहा, कन्हैया शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.