Bigg Boss OTT 3 : तीस साल बाद कमबैक करने जा रहीं ‘तिरछी टोपीवाले’ एक्ट्रेस, अनिल कपूर के शो में आएंगी नजर

फिल्म ‘त्रिदेव’ के मशहूर गाने ‘तिरछी टोपीवाले’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ ताल से ताल मिलाने वाली एक्ट्रेस सोनम खान, 30 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. लेकिन सोनम किसी फिल्म, वेब सीरीज या टीवी सीरियल से नहीं बल्कि अनिल कपूर के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 से इंडस्ट्री में अपनी वापसी करने वाली हैं. सोनम की आखिरी फिल्म इंसानियत साल 1994 में थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गई थीं.

Advertisement

‘त्रिदेव’, ‘विश्वकर्मा’, ‘अजूबा’ जैसी कई फिल्मों से अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वालीं सोनम ने सालों पहले इंडस्ट्री से जुदा होने का फैसला लिया था. ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहते हुए वो अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड शिफ्ट हो गई थीं. फिल्म ‘त्रिदेव’ के निर्देशक राजीव राय से सोनम ने शादी की थी. हालांकि अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. इंडस्ट्री में अपनी वापसी करने के लिए तैयार सोनम को अब फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. वो बिग बॉस के बाद भी ओटीटी पर आने वाले प्रोजेक्ट में ही काम करना चाहती हैं.

कई एक्टर्स कर रहे हैं बैकआउट
इस साल अनिल कपूर ‘बिग बॉस ओटीटी‘ का सीजन 3 होस्ट करने वाले हैं. सुनने में आया है कि अनिल कपूर के शो से जुड़ने के बाद कई ए लिस्टर टीवी एक्टर्स ने इस शो से बैकआउट कर लिया है. दरअसल ये एक्टर्स सलमान खान के शो में काम करने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं. हाल ही में हमने डॉली चायवाला को बिग बॉस का ऑफर मिलने की खबर आपके साथ शेयर की थी. डॉली भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नहीं बल्कि सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन मेकर्स की तरफ से उन्हें अनिल कपूर के शो में शामिल होने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Advertisements