इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर होटल में फांसी लगाई, सुसाइड वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें मानसिक प्रताड़ना, संपत्ति हड़पने की कोशिश और गर्भपात तक कराने का दावा किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.

Advertisement

यह दुखद घटना इटावा के रेलवे बजरिया स्थित एक होटल में हुई. औरैया जिले के कंचौसी के रहने वाले मोहित कुमार एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे और अक्सर कंपनी के काम से विभिन्न राज्यों में जाया करते थे. गुरुवार रात करीब 12 बजे मोहित इस होटल के कमरा नंबर-101 में ठहरे थे. होटल स्टाफ को उन्होंने बताया था कि वह मार्केटिंग के काम से आए हैं और दो दिन रुकेंगे.
अगले दिन, शुक्रवार को पूरे दिन मोहित के कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी. रात करीब 9 बजे होटल के मैनेजर आशीष यादव ने मोहित को फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद होटल स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अनहोनी की आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा तो मोहित को पंखे से लटका हुआ पाया गया.

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कमरे से मोहित का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है. एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहित ने से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

आत्महत्या से पहले मोहित यादव द्वारा बनाया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी दर्दनाक कहानी बयां की है. वीडियो में मोहित कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा. काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता, तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और उसकी फैमिली की मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाया.

मोहित ने अपनी पत्नी प्रिया यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिया का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक के पद पर चयन होने के बाद उनकी मां ने उनके बच्चे का गर्भपात करवा दिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने शादी में दिए गए सारे जेवर और साड़ियां अपने पास रख लीं, जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं था.

वीडियो में मोहित ने आगे कहा, “मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने अपना मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की, तो वह मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी. जबकि हमारी शादी बिना किसी दहेज की मांग और हमारी आपसी सहमति से हुई थी, क्योंकि हम पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे. ”

मोहित ने अपनी पत्नी के पिता अनुज कुमार पर उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने और पत्नी के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शादी के बाद से ही उनसे लगातार झगड़ा करती थी और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी, जिसमें उनकी पत्नी का पूरा परिवार शामिल था.
वीडियो के अंत में मोहित ने एक मार्मिक अपील करते हुए कहा, “अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना. मम्मी-पापा, आप लोग मुझे माफ कर देना. मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.”

इंजीनियर मोहित के भाई तारेन प्रताप यादव ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी भाभी और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मोहित कोटा जाने की बात कहकर घर से निकले थे और उन्होंने बताया था कि पहले इटावा रुकेंगे, उसके बाद कोटा जाएंगे. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मोहित ने तारेन के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा, जिसमें उनका सुसाइड नोट था. वीडियो मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

तारेन ने बताया कि परिवार के सभी लोगों ने दिनभर रेलवे स्टेशन और आसपास के कई होटलों में मोहित को ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. देर रात पुलिस से उनकी मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वे इटावा पहुंचे. तारेन ने आरोप लगाया कि उनका भाई अपनी पत्नी और उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना से काफी परेशान था और कुछ महीने पहले उनकी पत्नी ने उनके परिवार के खिलाफ एक झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था.

तारेन ने यह भी बताया कि उनके भाई और भाभी का पहले से अफेयर था, लेकिन इसके बावजूद परिवार वालों ने दोनों की अरेंज मैरिज करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भाभी और उनके परिवार वाले मोहित की जायदाद के पीछे पड़े हुए थे. तारेन के अनुसार, मोहित और प्रिया की शादी 27 नवंबर, 2023 को हुई थी. उनके पिता किसान हैं और उनके पास अच्छी-खासी जमीन है. मोहित के हिस्से में करीब ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी थी. मोहित नोएडा की एक कंपनी में काम करते थे, जहां उनकी मुलाकात प्रिया से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए थे.

इस दुखद घटना ने एक बार फिर विवाहित पुरुषों के उत्पीड़न और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. मोहित के अंतिम शब्द, “काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता,” समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता और पुरुषों द्वारा झेली जाने वाली मानसिक प्रताड़ना की ओर इशारा करते हैं.

पुलिस अब इस मामले में मोहित यादव के सुसाइड वीडियो और उनके भाई के आरोपों के आधार पर गहन जांच कर रही है.यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या मोहित की पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है. इस घटना ने न केवल मोहित के परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है, बल्कि समाज में भी चिंता और दुख की लहर पैदा कर दी है.

Advertisements