तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बुधवार को दिग्गज पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) के लिए भारत रत्न या राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सीट की मांग की. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजह की वजह से ओलंपिक खेल में अयोग्य घोषित कर दिया गया. चौंकाने वाले उलटफेर में, विनेश फोगट को महिलाओं के 50 किलोग्राम फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे वो एक गोल्ड मेडल के करीब पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद पदक से वंचित रह गईं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि विनेश फोगाट, भारत के 1.4 अरब से ज्यादा लोगों और राष्ट्र के गौरव के लिए चैंपियन हैं.
The GOVERNMENT and OPPOSITION should find a way to form a consensus and either award VINESH PHOGAT the BHARAT RATNA or nominate her to a PRESIDENT -NOMINATED RS SEAT, acknowledging the extraordinary mettle she has demonstrated. This is the least we can do for her, considering…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 7, 2024
TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए और विनेश फोगाट को या तो भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या उन्हें राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सीट के लिए नामित करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने असाधारण क्षमता का परिचय दिया है. यह कम से कम हम उनके लिए कर सकते हैं, यह देखते हुए कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. कोई भी पदक उनकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता है.”
TMC ने सोशल मीडिया पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में फोगट की भूमिका का एक वीडियो शेयर किया, जिन पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
.@Phogat_Vinesh, words can't measure up to the incredible feat you've accomplished through sheer willpower & perseverance.
You've brought smiles to the faces of 140 crore Indians.
You are, and will always be, a true FIGHTER! We stand with you. Our entire nation stands with you! pic.twitter.com/h55Hie7bz0
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 7, 2024
TMC के हैंडल से किये गए पोस्ट में लिखा गया कि विनेश फोगाट, आपने जो उपलब्धि हासिल की है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपने 140 करोड़ भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. आप एक सच्ची योद्धा हैं और हमेशा रहेंगी. हम आपके साथ खड़े हैं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.