TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप का पद छोड़ा

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार कहा कि उन्होंने अपनी महुआ मोइत्रा के साथ मतभेदों के बीच लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में टीएमसी सांसदों की एक वर्चुअल बैठक में भाग लेने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की. बनर्जी ने एक न्यूज चैनल से कहा, “मैंने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने वर्चुअल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच कोर्डिनेशन की कमी है. इसका दोष मुझ पर है. इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है.”

महुआ मोइत्रा के साथ मतभेद

जानकारी के मुताबिक इस वर्चुअल बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के टीएमसी सांसदों ने भाग लिया था. जाने-माने वकील बनर्जी श्रीरामपुर से चार बार सांसद रहे हैं. टीएमसी की कृष्णानगर सांसद महुआ मोइत्रा के साथ उनके लगातार मतभेद चल रहे हैं.

महुआ मित्रा के साथ विवाद

बता दें कि कलकत्ता लॉ कॉलेज छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना को लेकर कल्याण बनर्जी सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन नेतृत्व के एक वर्ग पर हमला बोला था, जिनको लेकर उनके महुआ मित्रा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया था. महुआ मित्रा ने गैंगरेप पर कल्याण बनर्जी की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें कथित रूप से महिला विरोधी बताया.

इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने तंजिया लहजे में जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा की ‘शादी’ पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं महिला विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ एक महिला से नफरत करता हूं, वह हैं महुआ मोइत्रा. आपने एक आदमी की 40 साल की शादी तोड़ दी और फिर उससे दूसरी शादी कर ली. मैं ऐसी महिला को समझदार नहीं मानता जो एक महिला का परिवार तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी कर ले.

इतना ही नहीं उन्होंने बाद में मीडिया के सावल का जवाब देते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में महुआ मोइत्र के बारे में पूछा, क्या वह डेढ़ महीने के हनीमून के बाद भारत लौटीं? उन्होंने आगे कहा कि महुआ मोइत्रा इतनी महिला विरोधी हैं कि वो अपने संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में किसी भी अच्छी महिला नेता को खड़ा नहीं होने देती हैं.

Advertisements
Advertisement