Vayam Bharat

कोलकाता रेप कांड की तुलना TMC सांसद कुणाल घोष ने पुलवामा हमले से की

तृणमूल कांग्रेस (TMC) लीडर कुणाल घोष ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से गुजारिश करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि पुलवामा मामले में इंसाफ नहीं मिला है. कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से गुजारिश की है कि वे अपनी हड़ताल वापस ले लें. पुलवामा मामले में भी न्याय नहीं मिला है.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जरा सोचिए अगर बॉर्डर पर तैनात जवान यह कहते हुए हड़ताल पर चले जाएं कि ‘हमें न्याय चाहिए’, तो कैसा लगेगा?’

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश एक और रेप-हत्या मामले का इंतजार नहीं कर सकता है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सवाल किया कि राज्य सकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों छिपा रही है. इस पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के सुरक्षित कार्य स्थितियों पर सुझाव देने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है.

टास्क फोर्स में कौन से लोग शामिल किए गए ?

  • सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, महानिदेशक चिकित्सा सेवाएं (नौसेना)
  • डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी
  • डॉ. एम श्रीनिवास, निदेशक, AIIMS दिल्ली
  • डॉ. प्रतिमा मूर्ति, निमहंस, बैंगलोर
  • डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, AIIMS जोधपुर
  • डॉ. सौमित्र रावत, सदस्य गंगाराम अस्पताल, दिल्ली
  • प्रोफेसर अनीता सक्सेना, कुलपति, पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
  • डॉ. पल्लवी सैपले, जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स
  • डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, पारस अस्पताल गुड़गांव में न्यूरोलॉजी की अध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ये सुनिश्चित करे कि जो लोग अस्पताल के अंदर हुई तोड़फोड़ में शामिल थे, उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

Advertisements