TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग विदेश में रचाया ब्याह

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने जर्मनी में शादी कर ली है. उन्होंने एक निजी समारोह में बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी की. महुआ ने तीन मई को पिनाकी संग शादी की. पिनाकी बीजू जनता दल से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे.

Advertisement1

महुआ और पिनाकी की शादी की वायरल तस्वीर में दोनों को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है. इस दौरान महुआ ने गोल्ड और हल्के पिंक रंग की साड़ी पहनी है. हालांकि, शादी को लेकर अभी दोनों की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. टीएमसी की तेज-तर्रार और अपने दमदार भाषणों के लिए लोकप्रिय महुआ बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं. वह पहली बार 2019 में सांसद चुनी गई थीं. महुआ पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.

Advertisements
Advertisement