Left Banner
Right Banner

कर्ज से बचने बैंक एजेंट ने रची लूट की झूठी कहानी: 2 लाख रुपए आंगन में छिपाए, डोंगरगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश..

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक बैंक एजेंट ने कर्ज से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी रची है। इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एजेंट मयूर कुमार अडमे (26 साल) ने बैंक के दो लाख रुपए अपने घर के आंगन में काले कपड़े में बांधकर छिपा दिए थे और 20 जून को खुद बोरतलाव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था।

उसने अपनी बाइक और अन्य सामान बोरतलाव ओवरब्रिज के नीचे छिपा दिया था। यह सब उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए किया। पुलिस ने डोंगरगढ़-बोरतलाव रोड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कैमरों में कहीं भी लूट की घटना नहीं दिखी। तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल की जांच से मामले का खुलासा हुआ।

नकाबपोश बदमाशों ने लूटने की झूठा कहानी बताई

मयूर ने पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र से वसूली कर लौटते समय चेन्द्री माता मंदिर के पास नकाबपोश बदमाशों ने उससे दो लाख रुपए लूट लिए। जांच में पता चला कि मयूर ने खुद ये कहानी रची थी।

झूठी रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी रकम, बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपी मयूर कुमार अडमे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि झूठी रिपोर्ट और रकम में हेराफेरी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement