Vayam Bharat

चोरों ने हद कर दी… गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में बंधी बकरी ही ले उड़े, कर डाली मटन पार्टी, थाने पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी गई बकरी ही चोरी हो गई. चोर पिंजरे से बकरी लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया और उसकी मटन पार्टी कर डाली. हालांकि, जिले में यह कोई पहली घटना नहीं है. अब तक 10 से ज्यादा जगहों पर ऐसी ही हरकत की जा चुकी है.

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिजनौर के दर्जनों गांवों में गुलदार का आतंक है. दहशत का आलम यह है कि लोग अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं. वन विभाग भी लोगों को अकेले ना निकलने की सलाह दे रहा है. फिलहाल, वन विभाग ने इस गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह 50 के करीब पिंजरे लगवाए हैं.

गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए उसके शिकार के रूप में बकरी के बच्चे या बकरी को बांधा गया, ताकि बकरी की आवाज सुनकर गुलदार पिंजरे के अंदर आए और कैद हो जाए. लेकिन वन विभाग की यह योजना कुछ स्थानों पर परवान नहीं चढ़ पा रही. क्योंकि, जो बकरियां पिंजरे में गुलदार को फंसाने के लिए बांधी गई उनमें से कुछ चोरी हो गईं.

वन विभाग के अनुसार, करीब 10 पिंजरों से बकरियां या उनके बच्चे चोरी कर लिए गए. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. ताजा मामला बिजनौर शहर के राम बाग कॉलोनी का है, जहां पर कुछ दिनों से गुलदार कॉलोनी के आसपास दिखाई दे रहा था तो क्षेत्र के रहने वाले रुपेश, संजीव चौधरी और अजीत कुमार आदि ने इसकी शिकायत वन विभाग से की. जिसपर विभाग ने वहां पर पिंजरा लगवाया और शिकार के रूप में एक बकरी के बच्चे को इस पिंजरे के अंदर बांध दिया.

लेकिन कुछ लोग रात में इस बकरी के बच्चे को ही पिंजरे से निकाल ले गए और उसकी मटन पार्टी कर डाली. ऐसा स्थानीय लोगों का आरोप है. इसके बाद उन्होंने दोबारा से आपस में चंदा इकट्ठा करके पिंजरे में दूसरी बकरी को बांधा. लेकिन बीती रात फिर दोबारा से पिंजरे में बंद बकरी चोरी हो गई. ऐसे में अब स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कहकर अपने मोहल्ले से पिंजरा ही हटवा दिया.

गौरतलब हो कि बकरी चोरी की यह घटना पहली नहीं है. इसके पहले भी करीब 10 पिंजरों से इसी तरह बकरियां चोरी हो चुकी हैं. मामले में बिजनौर के डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया की जिले में 90 से अधिक गांव गुलजार के आतंक के रूप में संवेदनशील माने गए हैं.

ऐसे में करीब 50 से ज्यादा जगहों पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे. इन पिंजरों में गुलदार को फंसाने के लिए उसके चारे के रूप में बकरियां बांधी गई थीं, लेकिन कई स्थानों से ये बकरियां चोरी कर ली गईं. इसकी शिकायत पुलिस में की गई है. बकरी चोरी की घटना ऑपरेशन गुलदार में एक चुनौती पैदा कर रही है.

Advertisements