Left Banner
Right Banner

सड़क सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, जिले के महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश

 

बलिया: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि बरसात समाप्त हो चुकी है, ऐसे में सड़क मरम्मत व गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर कार्य करें, और जहां सर्वाधिक आबादी है, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर कार्य किया जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गड्ढा मुक्त स्थलों का चिन्हांकन कर सूची तैयार करें और उसे समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी मॉनिटरिंग की जा सके. साथ ही सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और वहां साइनेज (साइन बोर्ड) लगवाने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु यह कार्य अत्यंत आवश्यक है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थापना को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि कैमरे लगाने हेतु स्थलों के चयन के लिए समिति का गठन कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और चिन्हांकन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए.

इसके अलावा, सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यातायात नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना शीघ्र कराई जाए और यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता और नियंत्रण दोनों सुनिश्चित हो सकेंगे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जिले में सड़क सुरक्षा को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, एडीएम अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement