ऑनलाइन स्कैम्स से मिलेगा छुटकारा, WhatsApp ने इस सरकारी एजेंसी से मिलाया हाथ 

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के साथ पार्टनरशिप की है. अब दोनो मिलकर Meta के ‘स्कैम से बचो’ कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे. यहां वे लोगों को स्कैम और स्पैम वाले मैसेज व कॉल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे.

दोनो पार्टीज मिलकर वर्कशॉप का आयोजन करेंगे. इसके अलावा डिजिटल स्कैम्स को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे. बताते चलें कि भारत में कई लोगों को स्कैमर्स शिकार बना चुके हैं. कई लोगों की तो बैंक खाता तक खाली हो चुका है.

संचार साथी को कई लोगों तक पहुंचाया जाएगा

WhatsApp इस पार्टनरशिप के तहत DoT के साथ मिलकर काम करेगा और संचार साथी पहल के तहत सिटिजन सेंट्रिक सर्विस को तैयार किया जाएगा. इसकी मदद से संचार साथी की सर्विस को WhatsApp की मदद से बड़े स्तर पर पहुंचाने का काम किया जाएगा.

क्या है संचार साथी पोर्टल?

बताते चलें कि संचार साथ पोर्टल भारतीय नागरिक के लिए तैयार किया गया है, जहां वे साइबर फ्रॉड संबंधित कॉल्स और मैसेज आदि की रिपोर्ट कर सकते हैं. साथ ही वह गुम या चोरी मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय नागरिक चेक कर सकते हैं कि उनके नाम से कितने सिम कार्ड हैं.

Advertisements
Advertisement