‘2028 में CG में कांग्रेस की सरकार को पुनः स्थापित करना है’ , CG के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने बताया अपने राजनीतिक जीवन का लक्ष्य

अंबिकापुर : ‘मेरे अगामी चार साल के राजनीतिक जीवन का लक्ष्य 2028 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को पुनः स्थापित करने का है।’ सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी की एक विशेष बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना यह संदेश दिया।

Advertisement

संगठनात्मक गतिविधियों, नगरीय एवं पंचायत चुनाव एवं संविधान रक्षक अभियान के एजेंडे को लेकर यह बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग मौजूद थीं, जिन्होंने बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से एजेंडे को लेकर विस्तार से चर्चा की।

जरीता लैतफलांग का यह दौरा अपने प्रभार क्षेत्र में मौजूद सभी विधानसभाओं की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर है। इसी सिलसिले में यह बैठक आयोजित हुई थी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी भी चुनाव को लडने और जीतने में सक्षम है।

Advertisements