अपने पापा को बचाने के लिए सोनम ने तंत्र-मंत्र से ली नरबलि… राजा के भाई ने फिर लगाया आरोप

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस सोनम सहित सभी आरोपियों को इंदौर लेकर आएगी। राज के घर और देवास नाका स्थित फ्लैट पर सोनम को लेकर जाएगी। 18 जून को इंदौर में राष्ट्रपति का दौरा है, इसलिए आरोपियों को 19 जून के बाद लाया जा सकता है।

Advertisement

शिलांग पुलिस को यह भी शंका है कि इस हत्याकांड में किसी स्थानीय की भी मदद आरोपियों द्वारा ली गई होगी और इसकी छानबीन भी की जा रही है।

Ads

तंत्र-मंत्र के चलते सोनम ने ली राजा की नरबलि

भाई सचिन ने आरोप लगाया कि राजा की मौत कोई सामान्य हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र के चलते एक नरबलि थी। जिसे सोनम ने पिता की सेहत सुधारने के लिए चढ़ाया है। भाई की बलि दी गई है, सोनम ने अपने पिता की सेहत के लिए यह नरबलि दी है। उनके पिता को पहले दो बार अटैक आ चुका था, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है। 60 वर्ष के बुजुर्ग को ठीक रखने के लिए मेरे भाई की जान ले ली गई? सोनम और उसके स्वजन कुछ तांत्रिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से संपर्क में थे।

अब दूसरे बिंदुओं पर जांच करेगी पुलिस

मेघालय पुलिस अब लव एंगल को छोड़कर के दूसरे एंगल पर भी जांच करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या किन कारणों से की गई है। डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने स्थानीय मीडिया से कहा कि हम यह देख रहे हैं कि क्या कुछ और भी है, क्योंकि यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम ने अपने पति से इतनी दुश्मनी विकसित कर ली। साजिशन हत्या के विभिन्न एंगल की जांच करनी होगी।

सफेद शर्ट में नजर आई सोनम

सोमवार को जारी हुआ वीडियो नोंग्रियाट गांव में रात बिताने के बाद वापस ऊपर चढ़ते समय का बताया जा रहा है। युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था। मैंने वीडियो रिकार्ड किया था। कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकार्डिंग मिली। सुबह करीब 9.45 का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम ऊपर जा रहे थे। सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी, जो राजा के पास मिली थी।’

उसने लिखा, ‘जब मैंने वीडियो में राजा को देखा, मुझे उसके बारे में बहुत बुरा लगा। वह सामान्य दिख रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके लिए क्या इंतजार कर रहा होगा। मेरे पास एक और वीडियो है, जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं।”

Advertisements