Vayam Bharat

फर्जी रूतबा दिखाने के लिए बीजेपी का युवा नेता बन गया कैबिनेट मंत्री! शहर में लगे होर्डिंग तो सबके खड़े हो गए कान

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के एक युवा नेता के नाम से होर्डिंग और पोस्टर लगने लगे कि उन्हें कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त हो गया.साथ ही उस निगम का नाम भी लिखा गया, जिसके वह अध्यक्ष बनाए गए हैं. होर्डिंग और पोस्टर देखकर लोगों के खान खड़े हो गए. जांच में पता चला कि जिस निगम के अध्यक्ष के नाम पर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है, वह मध्य प्रदेश में है ही नहीं. अब इस फर्जीवाड़े के लिए कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

Advertisement

रूतबा दिखाने के लिए बना फर्जी कैबिनेट मंत्री

सत्ता की हनक और रूतबा दिखाने के लिए युवा नेता बना फर्जी दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बन गया. फर्जी कैबिनेट मंत्री का नाम मनोज कुमार श्रीवास है. मनोज कुमार श्रीवास के समर्थकों ने बधाई देने के लिए शहर में होर्डिंग और पोस्टर तक लगवा दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का शासन द्वारा फर्जी आदेश पत्र भी वायरल करवा दिया.

शैलवाला मार्टिन के नाम पर जारी हुआ आदेश पत्र

सोशल मीडिया पर सामान्य प्रशासन विभाग मे पदस्थ IAS शैलवाला मार्टिन के नाम से जारी आदेश पत्र वायरल हुआ है. जारी आदेश में युवा को मध्यप्रदेश राज्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम मे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किए जाने का जिक्र है. कथित तौर पर यह लेटर हाल ही में जारी किया गया है. हालांकि इस नाम से मध्य प्रदेश में कोई निगम ही नहीं है.

कलेक्टर ने कहा कि फर्जी है लेटर

वहीं, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जानें पर अनभिज्ञता जताई है. उन्होंने कहा कि जारी आदेश पत्र टोटल फर्जी है. मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी जिले में किसी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से अनजान हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में किसी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है.

सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार आयोग का है अध्यक्ष

इसके साथ ही फर्जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त करने वाला युवक अभी वर्तमान मे राष्ट्रीय सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार आयोग मध्यप्रदेश का अध्यक्ष है.

अब दे रहा है सफाई

फर्जी कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त करने वाले युवक ने कहा कि वल्लभ भवन में बैठने वाले सचिव लोकेश शर्मा द्वारा मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिलाए जाने की बात कही गई थी. उन्होंने ने ही मुझे पोस्ट द्वारा आदेश पत्र भेजा था.

Advertisements