बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. बदमाशों का हौशला इतना बुलंद आ गया है कि अब वे पुलिस कर्मी और सुरक्षा बलों पर भी हमला करने में नहीं हिचक रह हैं. पिछले दिनों दो दिनों में ASI रैंक के दो अधिकारियों की भीड़ द्वारा पीटने से मौत हो गई थी. वहीं, आए दिन प्रदेश में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आती रहती है, जिसे लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है.
44 अधिकारियों का हुआ तबादला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक तरफ राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष जहां विधानसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं, तो वहीं पटना में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन लिया. मंगलवार को 44 इंस्पेक्टर और SI रैंक के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 19 इंस्पेक्टर और 15 दारोगा (एसआई) की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है.
छह थानाध्यक्ष को भेज गया पुलिस लाइन
इनमें ज्यादातर राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र के कई थानाध्यक्षों को सेंटरिंग में भी डाल दिया गया है, तो कुछ थानाध्यक्षों के थाना की अदला-बदली की गई है. जिन क्षेत्र में क्राइम की संख्या ज्यादा हुई है, उन्हें पटना जिले में ही काफी दूर भेजा गया है. तो 44 में छह थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
इनमें पंचमहला थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. कुछ दिनों पहले उनके क्षेत्र में अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी. इसके अलावा पांच और थानाध्यक्ष को भी पुलिस लाइन भेजा गया है. इनमें गर्दनीबाग थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पिपलाव थानाध्यक्ष रवि रंजन, पचरुखिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, राजीव नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार और आईआईटी अम्हारा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार को पुलिस लाइन में डाला गया है.
कई थानों के थानाध्यक्ष की बदली गई जगह
इसके अलावा थानाध्यक्ष अगमकुआं के संतोष कुमार सिंह को बाढ़/ मोकामा का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है, तो इसी तरह बहादुरपुर थाना, चौक थाना, दीदारगंज थाना, गांधी मैदान थाना, गर्दनीबाग थाना, कदम कुआं थाना, कंकड़बाग थाना, मालसलामी थाना, खगौल थाना, मसौड़ी थाना, मेंहदीगंज थाना के प्रभारी को भी कांड की समीक्षा या अन्य जगहों पर भेज दिया गया है, जिसे सेंटरिंग लाइन ही कहा जा सकता है.
पालीगंज थानाध्यक्ष को गांधी मैदान की जिम्मेदारी
इन लोगों की थाने से ड्यूटी हटा दी गई है. पालीगंज थानाध्यक्ष को प्रमोशन देते हुए गांधी मैदान का थानाध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं काफी दिनों से पुलिस लाइन में कार्यरत संजय शंकर को बहादुरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर सेंटरिंग लाइन में रह रहे इंस्पेक्टर को पटना के शहरी क्षेत्र में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यभार दिया गया है.