उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कलयुगी बेटे ने जमीनी विवाद में फावड़े से काट कर अपने पिता की हत्या कर दी. बेटे ने फावड़े से हमलाकर अपने पिता का सिर अलग कर दिया. पिता ने अपने बड़े बेटे के इलाज के लिए जमीन बेची थी. इसी को लेकर दूसरे बेटे से विवाद था. आरोपी बेटा पुणे में रह कर काम करता है. 10 दिन पहले वो अपने घर आया है. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया टोला में एक बेटे ने अपने पिता की फावड़े से गर्दन अलग कर दी. रात में आरोपी बेटे के पिता भागवत मिश्रा सो रहे थे, तभी उनका बेटा फावड़ा लेकर आया और पिता की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे गर्दन कट कर लटक गई. जब चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो पिता भागवत मिश्रा बिस्तर से नीचे गिर कर तड़प रहे थे. नीचे खून फैला हुआ था. परिवार के लोगों को आता देख आरोपी बेटा फावड़ा फेंककर भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया.
पिता ने बेची थी जमीन
परिवार के लोग घायल भागवत मिश्रा को लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लेकर उससे पूछताछ की. मृतक 60 वर्षीय भागवत मिश्रा के चार बेटे हैं. उसकी पत्नी का देहांत 2 वर्ष पहले बीमारी की वजह से हो गया था. भागवत मिश्रा के पास 60 डिसमिल जमीन है. 7 महीने पहले उनके बड़े बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सर और कूल्हे में गंभीर चोट आई थी. बेटे के इलाज के लिए पिता ने ढाई डिसमिल जमीन बेच दी थी, जिसमें उन्हें करीब 7.50 लाख रुपया मिले थे. इसमें से एक लाख रुपए उनके आरोपी बेटे राधेश्याम ने ले लिया था.
जमीनी विवाद में पिता को फावड़े से काटा
शुक्रवार की शाम को राधेश्याम ने जमीन बंटवारे को लेकर अपने पिता से विवाद किया था. वह अपने हिस्से की जमीन लेकर बेचना चाह रहा था, जिसका पिता ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर वह झगड़ा कर रहा था. वह 10 दिन पहले ही पुणे से अपने घर आया था और गांव में घूमकर कह रह था कि आज अपने पिता की हत्या करूंगा. घर वालों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. मृतक के बड़े बेटे ने आरोपी भाई के खिलाफ एम्स थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. बड़े बेटे ने यह भी कहा कि आरोपी राधेश्याम ने अपने पिता की हत्या में जिस फावड़े का इस्तेमाल किया, वह उसे कहा से मिला. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकार कैंट योगेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी राधेश्याम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी राधेश्याम की शादी नहीं हुई थी. वो करीब 4 वर्ष पहले एक महिला को भगाकर घर पर लाया था, और उसे ही घर में रखा था. 2 वर्ष बाद उसकी मौत हो गई थी.