आज महिलाएं संभाल रहीं पीएम मोदी का सोशल मीडिया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस बार वो महिला दिवस के दिन सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाओं को सौंप देंगे और इसकी कमान वो खुद संभालेगीं. पीएम मोदी के ओर से किए गए इस वादे को पूरा किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं अपनी बातें पीएम मोदी के अकाउंट से शेयर कर रही हैं.

Advertisement

इसी क्रम में चेस प्लेयर आर वैशाली ने देशवासियों से वणक्कम किया. उन्होंने कहा कि महिला दिवस के खास मौके पर मैं पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभालने के लिए रोमांचित हूं. जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है.

विज्ञान के क्षेत्र में आगे आएं महिलाएं

एलीना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक हैं. वहीं शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं. दोनों ही अपने-अपने बारे में पीएम के अकाउंट से जानकारी शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित रहीं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सहभागिता बढ़ाने को लेकर अपील की.

नालंदा से एक महिला ने लिखा कि, मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं. मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं. लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का. 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का फैसला लिया था. उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था. इसलिए 9 साल पहले मैंने भी अपनी माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की.

आज मशरूम उत्पादन के जरिये मैं अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हूं. मैंने ना सिर्फ अपनी राह आसान की है, बल्कि सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर भी बनाया है. अब मेरी कंपनी किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक जैसी जरूरी चीजों को भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती है. आज इस कंपनी में काम करने वाली सैकड़ों महिलाओं को, आजीविका के साथ स्वाभिमान का जीवन भी मिल रहा है.

Advertisements